जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह के निर्देशानुसार एसजेपीयू और एएचटीयू की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक की गयी।
गुरूवार को रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में एसजेपीयू और एएचटीयू की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसपी ग्रामीण अजय प्रताप सिंह ने की। बैठक मे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी विभिन्न एसओपी, अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, आश्रय गृह तथा वन स्टॉप सेंटर की समस्याओं के संबंध में चर्चा, पीड़िता के आवासन तथा वर्तमान में चल रहे बाल श्रम उन्मूलन व रोकथाम अभियान तथा थानों में बालकल्याण पुलिस अधिकारियों को आ रही समस्याओं पर कार्यवाही, किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो एक्ट के मुकदमे पंजीकृत करते समय कार्यवाही, बेल संबंधी समस्याएं, रेस्क्यू किए गये बालकों के पुनर्वास के संबंध में चर्चा और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन आदि के संबंध में आकड़ों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में सीडब्ल्यूसी बदायूं तथा समग्र विकास संस्थान बदायूं, बाल संरक्षण अधिकारी बदायूं आदि व प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू विनोद कुमार वर्धन एवं एएचटीयू तथा एसजेपीयू जनपद बदायूं के समस्त स्टाफ व सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।