बदायूँ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मंगलवार को एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह से वार्ता कर संबंधित प्रभारी निरीक्षक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाही न होने की स्थिति में उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं द्वारा आंदोलन किया जायेगा।


गत दिवस विकास क्षेत्र सहसवान के संविलियन विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय कोल्हाई की शिक्षिका पंकज महेश्वरी से थाना प्रभारी मुजरिया द्वारा अभद्रता की गई थी ।जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक का तत्काल ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया। परंतु जनपद के शिक्षकों के सम्मान में सदैव तत्पर रहने वाले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इस कार्यवाही से अभी संतुष्ट नहीं है संबंधित प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है। कार्यवाही न होने की स्थिति में उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं द्वारा आंदोलन की बात कही गई है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जांच के लिए प्रकरण को अग्रेषित कर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, हरीश यादव, अशोक यादव, आयुष भरद्वाज, के0 पी0सिंह, सुरेंद्र सिंह पटेल, हरीश यादव, अजय पाल सिंह, राजेश कुमार, अरुण सक्सेना, जमाल अख्तर, अराफत खान, रीता रानी, कामिनी राठौर, मुकेश कुमार, प्रीति राठौर, राम किशोर पाल, श्वेता तिवारी, प्रियंका परिहार, नीलम, मधु उपाध्याय, दलवीर सिंह, सुनील कुमार सिंह, देवकी नंदन सिंह, ऋतु शर्मा, अमिता कुमारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *