बदायूं : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं परिवार वालों ने फिलहाल कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।
घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव जमरौली की है। यहां रहने वाले सत्यपाल के बेटे सतवीर 34 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार को उसका शव फंदे पर लटका मिला। मामले की जानकारी पर पहले यूपी 112 की टीम पहुंची, जबकि बाद में उझानी कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर आई और शव को उतारकर कब्जे में ले लिया। कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों से फिलहाल पूछताछ चल रही है हालांकि उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है।