बदायूँ : 18 जनवरी रात्रि 12 बजे तक की रिपोर्ट अनुसार जनपद बदायूँ मे 171 कोरोना संक्रमित पाए गए । जिसमे शहर बदायूँ मे 67 , बिसौली 22 , उझानी 21, कादरचौक 09, उसावाँ 08 , दातागंज 07 , जगत 05 , म्याऊं 04 , सलारपुर 03 , वजीरगंज 02, अंबियापुर 01 , दसवाँ 01, आसफपुर 01 , सहसवान 1 , इस्लामनगर 01 व अन्य स्थानों पर 18 कोरोना संक्रमित पाए गए।