संवाददाता- अभिषेक वर्मा

बदायूँ : महिला थाना प्रभारी रेनू सिंह ने बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के उद्देश्य से  दिन सोमवार को अपनी पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी रेनू सिंह  ने बैंकों में  आने वालों लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरणों की जांच की। बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक परिसर में आने वालों से कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी बचाओ गाइड लाइन का पालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही बिना मास्क प्रवेश न दे,  संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखने पर भी जोर दिया।  हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा पूछने पर महिला  थाना अध्यक्ष  रेनू सिंह ने बताया कि हमारे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ श्रीमान डॉ० ओ.पी. सिंह  महोदय जी के निर्देशन में यह बैंक चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिमसें बैंक सुरक्षा के तहत बैंक के अंदर व बैंक बहार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रह है। सघन चेकिंग अभियान में हमारी थाना  क्षेत्र की समस्त बैंको को चेक किया गया जिसमें एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक आदि बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व आपातकालीन अलार्म की जांच के साथ जमा व निकासी काउंटर पर पहुंच ग्राहकों से पूछताछ भी की गई।बैंक कर्मचारियों से भी आवश्यक जानकारी ली एवं बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक में आने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। कोई संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके अलावा बैंक में आने वाले ग्राहकों से कोविड-19 वायरस को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19  बचाओ जारी गाइड लाइन का पालन कराने पर जोर देते हुए कहा कि बिना मास्क किसी को बैंक परिसर में प्रवेश न दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निश्चित रूप से कराया जाए।  सभी बैंक ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज कराया जाए, तो वही थानाध्यक्ष रेनू सिंह ने बैंकों के बाहर टहल घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की एवं बैंको के बाहर खड़ी बाइकों की जांच पड़ताल भी की। बैंक चेकिंग के दौरान बैंको के अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही न बरतने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *