बदायूँ : चार्टर्ड एकाउन्टेंन्ट उपेन्द्र कुमार के पुत्र यश अभ्रवाल ने चार्टर्ड एकाउन्टेंन्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। ज्ञात रहे कि यश ने कम्पनी सफेन्ट्री की परीक्षा पहले ही पास कर ली है। अब वह बदायूँ के प्रथम सी०ए० और सी०एस० है।
यश ने हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट का अध्ययन जी०डी० बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत से किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी मृदुभाषी यश को उच्च आध्यातमिक संस्कार अपने धर्मपरायण और चार्टर्ड एकाउन्टेंन्ट उपेन्द्र कुमार गुप्ता एंव एल०आई०सी० में प्रशासनिक अधिकारी मॉ श्रीमती नीलम गोयल से मिले है। यश के नाना एस०के० गोयल सीतापुर में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर है। यश की बहन श्री अग्रवाल का अध्ययन भी अशोक हॉल रानीखेत में ही हुआ है। वह भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी है और कुछ समय पहले ही कस्तूरबा मेडीकल कालेज से एम०बी०बी०एस की परीक्षा पूरी करके इन्टरनशिप कर रही है। पूरे परिवार में खुशियों छाई हैं। और सब और से अपनों की बधाईयों मिल रही है।