बदायूँ : बदायूं क्लब, बदायूं एवं फोटोग्राफर एसोसियेशन, उत्तर प्रदेश बदायूं इकाई के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बदायूं क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं देहात के कुल 28 व्यक्तियों ने अपना रक्त दान किया। प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुये शिविर में क्या धर्म, क्या जाति, क्या वर्ग, क्या बुजुर्ग क्या युवा व क्या महिला सभी ने बढ़ चढ़ कर इस शिविर में रक्तदान किया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. के निर्देशन में जिला अस्पताल की रक्त विभाग की टीम ने रक्तदाताओं का रक्त लिया। इस अवसर पर डॉ. विजय बहादुर राम ने इस शिविर के आयोजक बदायूं क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष एवं फोटोग्राफर एसोसियेशन के अध्यक्ष सुशाील शर्मा को बधाई देते हुये कहा कि रक्त दान करना एक महान कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार डरने की जरुरत नहीं होती क्यों कि कोई स्वस्थ्य मनुष्य एक अपने रक्त का दान करके शीघ्रता से रक्त पूर्ण कर लेता है और चाहे तो तीन माह बाद पुनः रक्त दान कर सकता है। सुशील शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुये इस पुनीत कार्य में उनके सहयोग की सराहना की। क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि क्लब पूर्व की भांति भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यो के आयोजनों के लिए सदैव तत्पर है। बदायूं क्लब में आयोजित इस शिविर में कुल 28 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया जिसमें मुख्य रुप से बदायूं क्लब की ओर से अमित कुमार, अभिषेक उपाध्याय, आकाश तोमर, राम चौधरी, एवं फोटोग्राफर एसोसियेशन की ओर से आदिल, अमित, कैलाश, डी. के. सिंह, राहुल, सरताज अली, सुशील, रजनीश, निशांत, मोहित, राजू, विशाल वर्मा, राम, धुजेन्द्र, ललित, मुर्तजा जिलानी, शहजाद, सुमित कश्यप, सनी गौतम, आमिर सैफी, जयदीप, गगन सक्सेना, तारिक, सनी रक्तदाताओं का रक्त लिया गया। इस अवसर पर शिविर में महिला थाना एसो रेनू सिंह, प्रशासनिक सचिव दीपक सक्सेना, सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना, सदस्य नरेश चन्द्र शंखधार, परविन्दर सिंह दुआ, सुमित मिश्रा, फोटोग्राफर एसोसियेशन के पदाधिकारी राहुल साहू, सुशील कुमार, आदि उपस्थित रहे। शिविर में जिला अस्पताल की ओर से शिवम रस्तोगी, कीर्ति शर्मा, शेहरोज खान, मृत्युजंय, गंगा सिंह वर्मा, पवन, सचिन कुमार प्रजापति, अस्तिक पाठक ने उपस्थित होकर सहयोग किया। सी.एम.एस. डॉ. विजय बहादुर राम ने क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष एवं फोटोग्राफर एसोसियेशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा को आयोजन के लिए प्रमाण पत्र एवं देकर इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया। सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम, एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *