बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत सघन चैकिंग के दौरान आज दिनांक 26.01.2022 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. टिंकू पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम लखूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं 11 प्लास्टिक की जरीकेन मे 210 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में स्थानीय थान पर मु0अ0स0 37/2022 धारा 4/25 A/Act व 03/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया ।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त आदित्य उर्फ गोपाल पुत्र लक्ष्मी नारायण उर्फ नेक्सू ग्राम महोरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 105 ग्राम चरस बरामद होना, संबंधित मु0अ0स0 35/22 व मु0अ0स0 36/22 धारा 8/18/20 NDPS ACT व 3/25 A ACT में गिरफ्तार कर वास्ते करने पेश माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने वाले अभि0गण के विरुद्ध कार्य* के अन्तर्गत थाना कुवरगॉव पुलिस द्वारा 03 नफर 1. वशिष्ठ 2. राजीव कुमार पुत्रगण बृजकिशोर 3. अमित कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासीगण मोंगर थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभि0गण को माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय सदर जिला बदायूं के समक्ष पेश किया गया।
