बदायूँ। शहर के गांधीनगर से सटे ग्राम मीरा सराय में गोस्वामी मढ़ी के पास से गुजरने वाले रास्ते नाली नही होने के कारण प्लाटों में पानी जाता था जिससे आये लड़ाई झगडा होता था और अब प्लाट वालों पानी निकास बन्द कर दिया है । जिससे रास्ते पर जलभराव हो गया है कारण जलभराव होने से राहगीर पानी होकर निकलने को मजबूर है। राहगीर आये दिन लोग पानी में गिर जाते हैं।
सपा कार्यालय के पास से मीरा सराय जाने वाली गली में पीपल के पास गली नाली नहीं होने के कारण घरों का पानी रास्ते में भरा रहता है जिससे राहगीर पानी में होकर निकलने को मजबूर है। आये दिन ठेला वालों का ठेली पलट चुका है। मोटर साइकिल वाले भी कई बार गिर चुके है। कई बार शिकायत करने के बाबजूद कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे वहां के वाशिंदो में भारी आक्रोश है।