बदायूँ । मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पांच या पांच से अधिक मतदान बूथों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। डीईओ, एसएसपी ने सिंगलर गर्ल्स इण्टर कालेज, राजकीय कन्या इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज में मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लिया। डीईओ ने नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि समस्त मतदान केन्द्रों की सभी तैयायिं समय से पूर्ण कर ली जाए। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के चलते ऐसे मतदान केंद्र व विद्यालय जिनमें पांच या इससे अधिक बूथ बनाए गए हैं। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पोलिग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैंप तथा शौचालय आदि के बारे में संबंधित से पूछतांछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण होनी चाहिए।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के लिए आवंटित केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलो के ठहरने हेतु चिन्हित टिथोनस एवं फलोरेन्स नाईटिंगर्ल पब्लिक स्कूल जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों के ठहरने की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर कमियो को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रूकने हेतु चिन्हित किये गये स्थानों का भ्रमण कर निर्धारित गाईडलाईन के तहत व्यवस्था करने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पानी, बिजली, शौचालय एवं स्नानघर के उचित प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि जवानों को ठहरने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार करनवीर सिंह एवं सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—-