जिला सम्वाददाता
बदायूँ । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ ईवीएम मशीनों की प्रथम चरण चेकिंग (एफ.एल.सी.) का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह कार्य सम्भवतः एक माह से अधिक तक चलेगा। डीएम ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी एवं मेटल डिटेक्टर की व्यवस्थाएं चाकचैबंद रहें, मेन गेट ही परिचय पत्र देखकर प्रवेश दिया जाए। आवश्कतानुसार लोगों को परिचय पत्र जारी कर प्रवेश दिया जाए, उसके आने जाने का समय रजिस्टर में अंकित किया जाए। उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही सभी कार्य समय से सम्पन्न कराए जाएं।
डीईओ ने प्रथम चरण चेकिंग के कार्य को गम्भीरता से लेते हुए संपादित कराने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सही की गई मशीनों को व्यवस्थित रूप से रखा जाए तथा खराब मशीनों को अलग रखना सुनिश्चित करें।