बदायूँ  । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड जगत के ग्राम आम गांव के कम्पोजिट विद्यालय से सोमवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उदित नारायण सेंगर, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी प्रभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता शर्मा के साथ वोटर्स ट्री कैम्पेन के अन्तर्गत ट्री प्लांटिंग प्रोग्राम का मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसी के साथ जनपद के 2731 बूथों पर एकसाथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने यहां प्रथम बार बने मतदाताओं के साथ पौधारोपण किया एवं मतदाताओं को सम्मानित भी किया।

डीएम ने यहां 10 बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया चयनित इन बच्चों ने यूनिसेफ द्वारा प्रदेश स्तर पर कराई गई एक पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जहां प्रदेश के 50 बच्चों का चयन किया गया था जिसमें से इस विद्यालय के 6 बच्चो का भी चयन हुआ था। डीएम ने आमगांव के कंपोजिट विद्यालय को देखकर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि वाकई यह विद्यालय को बहुत सुंदर व्यवस्थित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका संगीता शर्मा ने अवगत कराया कि इसी विद्यालय की एक छात्रा शिवानी साहू जिसने इसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उसकी पेंटिंग को यूनिसेफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैगजीन में छापा जाएगा।

डीएम ने ग्रामीणों के समक्ष अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। किस प्रकार ग्रामीण ग्राम प्रधान को चुनने में अपनी भागीदारी निभाते हैं उसी प्रकार अन्य चुनावों में भी अपनी भागीदारी निभाएं। प्रथम बार मतदाता बनने वाले सभी व्यक्तियों को बहुत बधाई एवं सभी मतदाता चुनाव के दिन मतदान में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाए।आज जिन नए मतदाताओं ने पौधारोपण किया है वह अपने द्वारा लगाए गए वृक्षों को भलीभांति पहचान लें और मतदान के दिन उन वृक्षों को अवश्य देखें। ताकि आपके द्वारा लगाए वृक्षों की हरियाली से खुशहाली आए। गांव के बहुत सारे काम ऐसे होते हैं जिन्हें ग्राम प्रधान नहीं बल्कि विधायक और सांसद कराते हैं इसलिए गांव के विकास के लिए विधानसभा चुनाव में भी उसी उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे। विधानसभा में जाकर आपकी समस्याओं को विधायक ही उठाएंगे इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आज ही शपथ लें कि चाहे चुनाव के दिन कितना भी समय क्यों ना लगे वोट डालकर ही जाएंगे। घर की महिलाएं सुबह जल्दी खाना बनाएं वोट डालने के लिए निकल जाए। सबको वोट डालने निकलने के लिए घर की महिलाओं को पहले स्वयं निकलना होगा। और सब को लेकर आएं।सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। इस बार चुनाव आयोग 80 साल से अधिक आयु के व दिव्यांगजन मतदाताओं को घर से ही वोट डालने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। लेकिन उससे पूर्व बीएलओ को हां और ना लिखकर फार्म भरकर देना होगा कि घर पर वोट डालना है। गांव में शांति का माहौल बनाकर रखें मतदान के लिए सभी लोग एक दूसरे को जागरूक करते रहे। कार्यक्रम का संचालन सरवर अली ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *