बदायूँ । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। 11 फरवरी तक कक्ष संख्या-3, न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर, कलेक्ट्रेट, बदायूँ में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी से सुभाष चन्द्र, गौरव सक्सेना तथा गरीब बेरोजगार विकास पार्टी से सचिन सहित 03 अभ्यर्थियों ने पर्चें प्राप्त किए।
14 फरवरी तक नामांकन पत्रोंं की जांच होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। 03 मार्च को पूर्वाह्न 8ः00 बजे से अपराह 4ः00 बजे तक मतदान होगा। 12 मार्च को मतगणना होगी तथा 15 मार्च तक निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।