डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बदायूँ । सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 14 फरवरी 2022 को मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु पिंक एक्सप्रेस की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने पिंक एक्सप्रेस का फीता काटकर शुभारंभ एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य निर्वाचन आयोजन उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 बदायूँ के अन्तर्गत यह टीम मतदाताओं के बीच पहुंचकर विभिन्न गतिविधियों द्वारा वोट के महत्व को समझाएगी। मत प्रतिशत को बढ़ाया जाए। किसी भी प्रकार की कोई घटना ना होने पाए शांतिपूर्ण मतदान कराया जाए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए। गांव के जिम्मेदार लोगों का यह दायित्व है कि गांव का माहौल किसी भी दशा में खराब ना होने पाए। 18 वर्ष की आयु से अधिक  घर के सभी लोग वोट अवश्य डालें, कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। महिलाएं सुबह सबसे पहले वोट डालकर आए और उसके बाद अन्य कामों को किया जाए, भोजन भी आने के बाद ही बनाएं। अपने अधिकारों का लाभ अवश्य उठाएं वोट डालने जरूर जाएं लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाएं। मतदान के दिन सभी लोग वोट डालने निकलिए और अपने साथ के लोगों को भी वोट डालने के लिए ले चलिए अवैध शराब तथा किसी प्रलोभन के चलते जो भी व्यक्ति लिप्त रहेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। निर्वाचन को एक त्यौहार की तरह मनाएं। सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *