बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में ड्यूल सिस्टम आॅफ ट्रेनिंग, आॅन जाॅव ट्रेंनिग एवं प्रशिक्षु प्रशिक्षण योजना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। प्रधानाचार्य राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा ड्यूल सिस्टम आॅफ ट्रेनिंग, आॅन जाॅव ट्रेंनिग एवं प्रशिक्षु प्रशिक्षण योजना के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा जनपद के सरकारी/निजी एवं सहकारी अधिष्ठानों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षु पोर्टल पर अधिष्ठानों को पंजीकृत कराते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षुओं को कम्पनी में योजित करने की कार्यवाही पूर्ण की जाये एवं प्रशिक्षु प्रशिक्षण पोर्टल के सम्बन्ध में अलग से उपायुक्त उधोग से समन्वय स्थापित करते हुये आॅनलाइन प्रस्तुतीकरण के साथ बैठक का आयोजन कर अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की जाये। इस साल जनपद की 6 प्राइवेट इडस्ट्री में ड्यूल सिस्टम आॅफ ट्रेनिंग के अन्तर्गत अध्यन होगा, जिसमें 06 से 09 माह तक का प्रयोगात्मक शैक्षिक कार्य इडस्ट्री में होगा और शेष शैक्षिक कार्य आईटीआई द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कम्पनियों को रोजगार देने में आसानी होगी।
बैठक में ए0के0 राणा संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु) बरेली मण्डल बरेली, राजीव कुमार प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 बदायूं, जैस्मिन उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, वेद प्रिय आर्य प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, दातागंज, वीरेन्द्र सिंह कार्यदेशक संयुक्त निदेशक कार्यालय बरेली एवं अभिमत कुमार, अनुदेशक बैठक में मौजूद रहे।