दातागंज (बदायूँ)- उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के थाना उसावाँ क्षेत्र के स्वामी धूमऋषि स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत दिन बुधवार को दातागंज सर्किल सी० ओ० बलदेव सिंह द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया साथ ही सी ओ बलदेव सिंह द्वारा जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्राएं स्वयं आत्मनिर्भर बनकर अपनी रक्षा कर सकती हैं तथा मुसीबत पड़ने पर वह किसी से भी मुकाबला कर सकती है वही सीओ ने कुछ छात्राओं को मंच पर बुलाकर उन्हें आत्म रक्षा के लिए कुछ दांव बी बताए एवं कहा कि तीन चीजों का विशेष ध्यान रखे शिक्षा, स्वास्थ एवं सुरक्षा। सी० ओ० बलदेव सिंह दातागंज ने महिला शक्ति पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी 112, हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 , 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,108, एंबुलेंस सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा , 101 फायर ब्रिगेड आग लगने सूचना इत्यादि नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा के गुणों को सीखते हुए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए साथ ही सी ओ दातागंज ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम चलने पर महिलाओं को बल मिला है जिससे नारियों को शक्ति बड़ी है। इस दौरान छात्राओं द्वारा किए गए सवालों के भी जवाब सी०ओ० दातागंज द्वारा दिए गए। वही दूसरी ओर उसावाँ थाना प्रभारी प्रकाश कुमार के निर्देशन में पुलिस की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सिपाही मरजीना खातून द्वारा स्कूल, कालेज, गली मोहल्लों, चौराहों, मुख्य बाजारों, व बस स्टैंड आदि स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए निगरानी भी रखी जा रही है।

संवाददाता – अभिषेक वर्मा
तहसील- दातागंज बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *