जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जिले भर में त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने आमजन को सुरक्षित खाद्यान और खाद्य तेलों के लिए जांच अभियान चलाया।
जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में आगामी त्योहारों पर आम जनमानस को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ विशेषकर दूध, तेल और घी आदि की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण अभियान के तहत वजीरगंज, सैदपुर, आसफपुर रोड बिसौली और नवादा सहसवान में कुल चार प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और चार नमूने इकट्ठा किए।


निरीक्षण टीम ने सहायक आयुक्त सी एल यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार व माता शंकर बिन्द के साथ वजीरगंज स्थित गुड्डू के प्रतिष्ठान से दूध का नमूना, सैदपुर स्थित धर्मेन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान से दूध का नमूना, आसफपुर रोड बिसौली स्थित सुभाष के प्रतिष्ठान से घी का नमूना एवं नवादा सहसवान स्थित महताब किराना स्टोर से सरसों तेल का नमूना इकट्ठा किया।
संग्रहित नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे जा रहे हैं।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *