बदायूँ :-कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर में बीती रात अपनी माँ के पास सो रहा 6 माह का बच्चा अयांश रहस्यमय ढंग से गायब हो गया ।
परिवार वाले अपरहण की आंशका जता रहे हैं।
पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है ।घटना रविवार रात लगभग एक बजे की है नेमपाल मौर्य का छह माह का बेटा अपनी मां के पास सो रहा था। रात्रि करीब एक बजे मां ने देखा तो उसका बेटा उसके पास नही था।यह देखकर उसने पति नेमपाल मौर्य को बताया । तो नेमपाल भी घबरा गया और रात्रि में ही परिवार बालों ने बेटे को काफी समय तक तक ढूंढा लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नही मिला।इसकी सूचना 112 पर और थाना कुंवरगांव को दी लेकिन बच्चे कोई पता नही चला।जब थाना प्रभारी ने सुबह होते ही अपने उच्च अधिकारियों क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व एस पी सिटी प्रवीण सिंह चौहान के साथ जांच करने पहुँच गए।लेकिन मासूम बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल सका ।एस पी सिटी के आदेश पर डॉग सकॉट को भी बुलाकर जांच कराई गई। लेकिन 500 मीटर दूर चलकर डॉग स्क्वायड भी रुक गई और बापस घर की ओर चली आई।दोपहर बाद तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका।परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है।थाना प्रभारी रवि करन सिंह का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एस पी सिटी प्रवीण सिंह चौहान का कहना कि बच्चे की तलाश करने के लिए बरेली से डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है लेकिन अभी बच्चे का कोई पता नहीं चला है।जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
