समस्त स्टाफ व छात्राओं ने किया रामायण पाठ
जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ: राजाराम महिला इण्टर कालेज बदायूँ में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अनीता सिहं द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। समस्त स्टाफ द्वारा पुष्प अर्पित किए गए । प्रधानाचार्या ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला व छात्राओं को प्रेरक प्रसंग द्वारा उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को बताया । प्रधानाचार्या तथा समस्त स्टाफ द्वारा श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात रामायण का पाठ किया गया । रामायण के पाठ में समस्त स्टाफ व छात्राओं ने प्रतिभाग किया । रामायण के पश्चात आरती की गई । अन्त में सभी छात्राओं व स्टाफ को प्रसाद वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में अंजुम शाह , ज्योति सागर ,सुलेखा ,मणि पाण्डेय , गीता सागर , चित्रा कुमारी , नाजनीन बेगम व किरन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।