उसावाँ (बदायूँ) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने शनिवार को थाना उसांवा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह, दिवासधिकारी उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, जीडी कार्यलेख का01343 वीकेश कुमार, सीसीटीएनएस क0ऑपरेटर नावेद अंसारी, महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 196 मरजीना खातून व पहरे पर रि0का0 840 अकबर मौजूद रहे । सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालगृह, बैरक, भोजनालय आदि का मुआयना किया गया । महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर/मिशन शक्ति/समाधान/तहसील दिवस, जनशिकायती अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । म0कां0 को बीट आवंटन से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिये । महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जांचा परखा गया, जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *