बदायूँ । जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक डॉ0 ओ0पी सिंह के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के सम्बंध में बैठक आयोजित की। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान जिले में सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होंने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए निर्वाचन हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं समयबद्ध सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को हिदायत दी।
डीईओ ने जिले में छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों में वल्नरेबिल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों को चिन्हित करने, कम्यूनिकेशन प्लान, बूथ इलैक्शन मैनेजमेंट प्लान, मतदेय स्थलों पर बूथ अवेयरनेस कमेटी की तैनाती तथा आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग के लिये संवेदनशील मतदेय स्थलों पर सभी उप जिलाधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने 107/116 के तहत अब की गई कार्यवाही की समीक्षा थानेवार करते हुए निर्वाचन के दौरान धारा-144 एवं 107/116 के तहत कार्यवाही करने तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान किसी भी पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जाए। समस्त एसडीएम तथा सी0ओ0 सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्र से 500 मीटर की दूरी पर ही पार्टी द्वारा अपना कार्यालय स्थापित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम तथा सी0ओ0 को निर्देश देते हुए कहा कि लाईसेंसी शस्त्रों को तत्काल थानों अथवा शस्त्र दुकानों पर जमा करवाना सुनिश्चित करें। प्रचार वाहनों तथा लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन के दौरान हिस्ट्रीशीटर और गुण्डा तत्वों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए। निर्वाचन के दौरान जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिये पर्याप्त सुरक्षा बन्दोबस्त, हिस्ट्रीशीटर और गुण्डा तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही, लाइसेंसी हथियारों को थाना में जमा कराने आदि के बारे में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों को समुचित निर्देश दिए। अवैध शराब की बिक्री न हो। समस्त कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान एवं समस्त एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *