बदायूँ (सू0वि0)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया एवं दो लाख 853 लाभार्थियों के खाते में बटन दबाकर 1341.17 करोड रुपए आॅनलाइन हस्तांरित किए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टण्डन तथा उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता व अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि मेरे लिए बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज आप सब के जीवन में एक नई मंगलमय समाचार के साथ आ रही है और आप सब को शासन की योजना का लाभ बेहतर तरीके से प्राप्त हो रहा है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पीएम स्वनिधि अन्य शासन की योजना के लाभार्थियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत दो लाख 853 लाभार्थियों के 1341 करोड रुपए से अधिक धनराशि यहां से हम लोगों ने अभी वितरित की है। इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किस्त की धनराशि शामिल है। जब अच्छी सरकार चुनी जाती है योजना का लाभ हर एक व्यक्ति को कैसे प्राप्त होता है और कैसे बिना भेदभाव के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था दी जा सकती है तकनीक में कैसे सहायक हो सकती है उसका उदाहरण आज का यह कार्यक्रम है। पी एफ एम एमएस के माध्यम से धनराशि लाभार्थियों के खाते में जा रही है। इसके लिए जनधन योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के खाते खोले गए हर गरीब परिवार के खाते खोलने के बाद प्रत्येक योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में देने की व्यवस्था हुई और कोरोना काल में करोड़ों लोगों को इन योजनाओं का लाभ का प्रयास भी हुआ और लोगों को बैंकों में भी नहीं जाना पड़े बल्कि गांव में बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी एवं बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट थे इन के माध्यम से लाभार्थियों के घरों तक पैसा पहुंचाने का काम भी हुआ है।
नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी को बधाई। प्रदेश में गरीबों के जीवन स्तर के उन्नयन हेतु मुख्यमंत्री सदा संकल्पित रहते हैं जिसके क्रम में आज मुख्यमंत्री जी ने दो लाख से अधिक परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु तेरह सौ करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि उनके खातों में हस्तांतरित की है। इतना अच्छा कार्य है कि लाभार्थी के खाते में अब सीधा सीधा पैसा पहुंचता है। बड़े हर्ष का विषय है कि देश में जो भी अच्छे कार्य होते हैं उसमें उत्तर प्रदेश प्रथम रहता है। हमें इस बात से गर्व पैदा होता है कि विदेशों के सांसद कहते हैं कि ऐसे मुख्यमंत्री हमारे देश में कुछ दिनों के लिए भेज दिए जाएं तो हमारा देश सुधर जाएं।
इसी क्रम में कार्यक्रम का जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजन किया गया। यहां एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने लाभार्थियों को योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 2654 लार्थियों को प्रथम किश्त, 1008 लार्थियों को द्वितीय किश्त तथा 2339 लार्थियों को तृतीय किश्त सीएम द्वारा बटन दबाकर लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है।
शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि मेरा एक ही उद्देश्य है कि क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधि को चुनकर इसलिए भेजती है कि हम उन गरीबों की चिंता करें हमारी सरकार कहती है गरीब की कोई जाति धर्म नहीं होता बिना भेदभाव के सरकार की योजनाएं प्रत्येक गरीब तक पहुंचे।बेरोजगार लोग जो मजदूरी करने दूसरे जनपदों में चले गए उनमें से जिन लोगों को रोजगार नहीं मिला कोरोना संकट के समय पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चिंता की और कहां ऐसे लोग जो मजदूरी करके अपना पेट पालने का कार्य करते हैं ऐसे लोगों के बच्चे रात को भूखे ना सोए इसके लिए सरकार ने मुफ्त राशन उपलब्ध कराया। पिछली सरकारों में गरीबों को दिए जाने वाले राशन को राशन माफिया हड़प कर लेते थे इसके लिए अंगूठा लगाकर राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई ताकि राशन माफिया गरीबों को मिलने वाले राशन को हड़प ना कर सके यह व्यवस्था भी बदायूं से ही सही तरीके से लागू की गई।
नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरगामी दृष्टि ही थी कि देश की बागडोर संभालने के बाद गरीबों के जनधन खाते खुलवाए गए जिससे गरीबों को जन कल्याणकारी योजना का लाभ सीधे उनके खाते में पहुंचे और कोई भी बिचैलिया इसमें शामिल ना होने पाए। सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीके सपनों पूरा करने का कार्य कर रही है उनका सपना था कि शासन की समस्त योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। क्योंकि अंतिम छोर पर समाज का सबसे गरीब और कमजोर व्यक्ति होता है। आज इस सपने को पूरा करते हुए गरीबों को जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उन तक पहुंच रहा है। यही दूरगामी सोच का परिणाम है। इस अवसर पर पीओ डूडा देवेश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूँ संजय तिवारी, डूडा विभाग से प्रहलाद सिंह, विल्सन, कपिल, शोएब, राहुल, फैसल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *