बदायूँ । अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संतोष कुमार वैश्य ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य दिनांक 01 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक चल रहा है। इस पुनरीक्षण अवधि में सभी अर्ह एवं युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जा रहे है तथा छूटे हुये एवं पात्र व्यक्तियों के नामों को शामिल करने के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेबिल आॅफीसर तैनात किये गये है।
मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म-6 नाम अपमर्जित करने के लिए फार्म-7 एवं मतदाता सूची में किसी नाम/प्रविष्टि को शुद्ध करने के लिए फार्म-8 एवं एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर स्थान परिवर्तन के संबंध में फार्म-8क का प्रयोग किया जायेगा। मतदाता सूची में अर्ह व्यक्तियों एवं छूटे हुये पात्र व्यक्तियों के नाम सम्मिलित करने हेतु व्यक्तियों की सुविधा के लिए जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के फार्म जिला स्तर पर नगर पालिका परिषद, बदायूँ के बड़े हाॅल में निम्नांकित तिथियों में फार्म-6,7,8 व 8क प्राप्त करने एवं व्यक्तियों की सुलभता हेतु अर्ह व्यक्तियों की सुविधा के दृष्टिगत विशेष कैम्प आयोजित किये गये हैं, जिसमें 24.11.2021 को राज्य और केन्द्रीय कर्मचारीगण एवं परिजन, 25.11.2021 को प्रेस मीडिया एवं पत्रकार बन्धु एवं परिजन, 26.11.2021 को अधिवक्तागण एवं परिजन, 28.11.2021 को व्यापार मण्डल के सदस्य एवं परिजन के कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी मतदाताओ से अनुरोध किया है कि उपरोक्त तिथियों में इन स्थान पर उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु कार्यक्रम अनुसार आवेदन कर सकते हैं। शुद्ध एवं सही निर्वाचक नामावली ही लोकतंत्र का आधार है। मतदाता बनने का यह सुनहरा अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *