बदायूँ । आईटीआई के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण के प्रवेश हेतु पूर्व एवं नवीन पंजीकृत आवेदन किये गये ऐसे सभी अभ्यार्थी पोर्टल से प्राप्त आवेदन पत्र की छायाप्रति, जिला रैंक की प्रति एवं हाईस्कूल अंकपत्र की छायाप्रति नोडल संस्थान सालारपुर बदायूं में 28-10-2021 की अपरान्ह 01.00 बजे तक आवश्यक रूप से जमा कर सकते हैं, जिससे प्रवेश की निर्धारित अन्तिम तिथि 30-10-2021 तक प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। दिनांक 28-10-2021 की अपरान्ह 01.00 बजे के उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा।