बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन मे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे अभियान के अतर्गत आज दिनांक 06-05-2021 को *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा कुल 05 वांछित अभि0गण 1. रोहिताश पुत्र बंशीलाल कोरी, 2. राघव पुत्र हेमराज कोरी, 3. हेमराज पुत्र नेमचंद कोरी नि0गण ग्राम कतगांव थाना वजीरगंज जनपद बदायूं संबंधित धारा 147,149,323,504,506 भादवि तथा 4. अर्जुन सिंह पुत्र बटन सिंह ठाकुर तथा 5. अनुज पुत्र महावीर ठाकुर नि0गण ग्राम कतगांव थाना वजीरगंज जनपद बदायूं धारा 147,149,323,504,506 भादवि व धारा 3(1)द,3(1)ध,3(2)Vए एससी/एसटी एक्ट संबंधित मु0अ0सं0 133/2021 में गिरफ्तार किया गया ।

 इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने हेतु अभियान के अतर्गत *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा ही कुल 05 अभि0गण 1. अफजाल अहमद पुत्र अबरार अहमद निवासी कस्बा छोटा बाजार थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, 2. आमिर पुत्र बाबू सलमानी निवासी ग्राम उरैना थाना वजीरगंज जिला बदायूं, 3. परशुराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला गोपालपुर कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं, 4. दुलारी पुत्र भूरे शाह निवासी ब्योली थाना वजीरगंज जिला बदायूं, 5. वाहिद पुत्र बातून साह निवासी मोहल्ला तकिया कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 134/21 धारा 188,269,270 भादवि पंजीकृत किया गया । *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा कुल 10 व्यक्तियों 1. मो0 करामात पुत्र जाकिर, 2. दिलशाद हुसैन पुत्र अकील, 3. मो0 सलीम पुत्र साबिर नि0गण कस्बा व थाना बिनावर जनपद बदायूं, संबंधित मु0अ0सं0 83/2020 धारा 188/269/270 भादवि तथा 4. मुस्लिम पुत्र प्यारे, 5. गुलाम रसूल पुत्र प्यारे नि0गण कस्बा व थाना बिनावर जनपद बदायूं सम्बन्धित मु0अ0सं0 84/21 धारा 188/269/270 भादवि तथा 6. शाहिद पुत्र जामिल, 7. सद्दाम पुत्र प्यारे नि0गण कस्बा व थाना बिनावर जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 85/21 धारा 188/269/270 भादवि तथा 8. मो0 उमर, 9. मो0 कमर तथा 10. मो0 जफर पुत्रगण इशाक अहमद नि0गण कस्बा व थाना बिनावर जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 86/21 धारा 188/269/270 भादवि पंजीकृत किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा कुल 06 व्यक्तियों 1. बन्टू पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम दलेलनगर थाना उसहैत जनपद बदायूं, 2. सोनू पुत्र दामोदर, 3. दामोदर पुत्र अंगनू लाल, 4. बाबू पुत्र अंगनू, 5. वीरेन्द्र पुत्र बाबू नि0गण वार्ड नं0- 5 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं तथा 6. पप्पू पुत्र जौहरी निवासी ग्राम सरेली पुख्ता थाना उसहैत जनपद बदायूं, *थाना उसावां पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. किशनपाल पुत्र नत्थूलाल, 2. श्यामवीर पुत्र नत्थू लाल नि0गण ग्राम सोंधामई थाना उसावां जनपद बदायूं, 3. गुलफाम पुत्र सिपट्टर निवासी ग्राम सिसौरा थाना उसावां जनपद बदायूं, 4. रानू पुत्र रामलड़े‌ते, 5. हरपाल पुत्र सूबेदार नि0गण ग्राम फुलचियाई थाना उसावां जनपद बदायूं, *थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. रामसेवक पुत्र जगदीश, 2. जगदीश पुत्र श्रीराम, 3. सोनू पुत्र जगदीश, 4. गोपाल पुत्र लक्ष्मीनारण उर्फ नेक्सू तथा 5. लक्ष्मीनारण उर्फ नेक्सू पुत्र ओमप्रकाश उर्फ लल्लू नि0गण महोरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, *थाना कादरचौक पुलिस* कुल 04 व्यक्तियों 1. अजीत सिंह पुत्र हुकम सिंह, 2. सोमबीर पुत्र कलेक्टर नि0गण ग्राम रेवा थाना कादरचौक जनपद बदायूं, 3. जयवीर पुत्र मनोहर लाल तथा 4. लालाराम पुत्र शिव नंदन नि0गण ग्राम मामूरगंज थाना कादरचौक जनपद बदायूं, *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. आलम पुत्र शकील तथा 2. अरबाज खान पुत्र आरिफ खान नि0गण ग्राम भूड बिसौली थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, *थाना मुजरिया पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. सुआपटेल पुत्र रोशनलाल नि0 शेखा नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूं तथा 2. ओमवीर पुत्र सौदान सिंह तथा 3. राजेन्द्र पुत्र मुलायम सिह नि0गण कटैय्या भगवन्ती थाना मुजरिया जनपद बदायूं सम्बन्धित एनसीआर नं0 48/21 धारा 504 भादवि मे गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *