जिला सम्वाददाता
बदायूं : एक परिवार बेटी की शादी समारोह में रस्में पूरी करा रहा था जबकि दूसरी ओर चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और वहां से लाखों का माल जेवर समेटकर ले गए। भुक्तभोगी परिवार को घटना की जानकारी दूसरे दिन सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब यह लोग वापस अपने घर लौटे। मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और लौट आई।
चोरी की यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में हुई। यहां की गली नंबर चार में रहने वाली मीना रानी पत्नी स्वर्गीय कृपानंदन भारती की बेटी की रविवार को शादी थी। पूरा परिवार शहर के एक मैरिज लॉन में इस आयोजन में शामिल होने गया था। रात में किसी वक्त चोर घर की छत पर पहुंचे और जाल काटकर नीचे उतर आए। चोरों ने घर में रखे तकरीबन दो लाख के जेवरात के अलावा 50 हजार कैश पार कर दिया। दूसरे दिन सोमवार सुबह जब यह परिवार लौटा तो घटना की जानकारी हुई। एसएचओ सिविल लाइन आरके तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।