जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में जनपद बदायूं में निराश्रित/ बेसहारा गोवंश पकड़ कर संरक्षित किए जा रहे हैं ।यह कार्य खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है विगत 2 सप्ताह में 255 गोवंश संरक्षित किए गए हैं गोवंश पकड़ने के साथ-साथ जो गोवंश 31 मार्च 2021 तक गोवंश आश्रय स्थल स्थलों पर संरक्षित हैं उनको सुपुर्दगी में दिए जाने की कार्यवाही पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है अब तक 293 गोवंश विगत 2 सप्ताह में में पशुपालकों को दिए जा चुके हैं ।मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा गोवंश संरक्षण एवं सुपुर्दगी में दिए जा रहे गोवंश की लगातार समीक्षा की जा रही है फलस्वरूप जनपद में निरंतर निराश्रित/ बेसहारा गोवंश की कमी हो रही है तथा माननीय मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत पशुपालकों को दिए जाने वाले गोवंश से ₹900 प्रति माह की आय पशुपालकों को हो रही है।