जिला सम्वाददाता
बदायूं : रेत के ढेर पर चढ़कर असंतुलित हुई बाइक फिसल गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग साधारण रूप से घायल हुए हैं। परिजन यहां से बिना पोस्टमार्टम के ही शव अपने साथ ले गए। जबकि दूसरे दिन सोमवार सुबह उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
हादसा मेरठ हाईवे पर जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के पास हुआ। कदराबाद निवासी सोहेल 18 वर्ष के चचेरे भाई नाजिम की सोमवार को शादी थी और बारात कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव नसीरपुर जाने की तैयारियां चल रही थी। इन्हीं तैयारियों में सोहेल भी जुड़ा हुआ था और रविवार रात कुछ खरीदारी करने सहसवान आया था। यहां से वह बाइक से अपने दो अन्य साथियों के साथ वापस घर लौट रहा था लेकिन रास्ते में डिवाइडर के पास पड़े रेत के ढेर से टकराकर बाइक बेकाबू हो गई और हादसे में तीनो लोग घायल हो गए। घायलों को पीआरवी जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने सोहेल को मृत घोषित कर दिया। इधर परिवार के लोग भी रात में अस्पताल पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए। परिवार वालों ने पुलिस को भी हादसे की जानकारी नहीं दी।