BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज बांस बरौलिया स्थित बृद्धाश्रम में नए हॉल कमरे के निर्माण के लिए लोकप्रिय चैयरमेन श्री अनुज वार्ष्णेय जी ने सपरिवार पहुचंकर भूमि पूजन कर ईंट रखकर शुभारम्भ किया, आपको ज्ञात होगा कि पूर्व में उन्होंने कक्ष निर्माण का वादा किया था जो आज पूरा कर दिया है। उनके साथ उनके पिता श्री नरेन्द्र वार्ष्णेय जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना वार्ष्णेय जी, उनके भाई मेहुल वार्ष्णेय, और उनके करीबी मित्र श्री विजय वार्ष्णेय जी उपस्थित रहे।
उनके इस नेक कार्य की पूरे क्षेत्र में व्यापक चर्चा हो रही है।