BUDAUN SHIKHAR सहसवान
रिपोर्ट आसिम अली
सहसवान– इस्लामनगर मार्ग पर स्थित ग्राम शादीपुर के निकट बीती रात दो बाईको में आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिसमे दो लोगो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया तथा दो गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुची डायल 100 ने चारो लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया पुलिस ने दोनो मृतकों के शवों को सील कर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया तथा घायलो को उपचार हेतू ज़िला चिकित्सालय भेजा गया है
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सहसवान इस्लामनगर मार्ग पर ग्राम शादीपुर के निकट दोनो दिशाओ से दो बाइक आ रही थी जिसमे दोनो बाईको पर दो दो लोग सवार थे साइड बचने के चक्कर मे दोनो में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी और दोनो बाईक सवार दूर जा गिरे जिसमे थाना जरीफनगर के ग्राम रसूलपुर कला निवासी परमबीर पुत्र रामबहादुर ग्राम शादीपुर निवासी नवाब सिंह पुत्र रेवाराम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया तथा
थाना उघैती के ग्राम रामनगर निवासी बाबू पुत्र लक्ष्मी (15) सुरेंद्र पुत्र मोहित (18) गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुँची डायल 100 वाहन ने दोनों मृतकों के शव व घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहा थाना पुलिस ने मृतको के शवो को सील कर पीएम हेतू ज़िला मुख्यालय भेज दिया घायलो की हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहाँ घायलो का उपचार चल रहा है मृतकों के परिजनों में कोहराम का माहौल है