बिल्सी।
नगर के तहसील कॉलोनी में रह रहे योगेंद्र यादव उझानी के स्कूल की बस का चालक है। बताते हैं उसका लगभग 2 वर्ष का बच्चा घर में ही खेल रहा था खेलते खेलते पानी की भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिर गया। पानी में डूबने के कारण उसकी कुछ देर में ही दम घुटने से मौत हो गई। जब तक परिवार वालों को पता चला उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। घटना पर परिवार में हाहाकार मच गया । आस-पड़ोस के लोग भी इस घटना को लेकर भावुक हो उठे और परिवार वालों को किसी तरह सांत्वना प्रदान की।