बदायूँ : जिला अस्पताल बदायूँ में एक बुजुर्ग मरीज भर्ती हैं जिनका नाम बाबू सिंह उम्र 67 वर्ष है, जो अनाथ हैं।
वताते है वे रामपुर उत्तर प्रदेश के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह पुत्र स्व: बंसीधऱ के यहाँ 42 वर्ष से चौकीदार थे स्व: बंसीधर ग्राम टांडा जनपद रामपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। बाबू सिंह का कोई एक्सीडेंन्ट करके चला गया, ये 10 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं इनका पैर की घुटने को बिलिया टूट गयी हैं, जिसकी बजह से ये पैरो पर खडे नहीं हो पा रहे है, जमीन पऱ करड़ करड़ के चलते है। कहते है 10 दिन से भर्ती होने पऱ भी इनके पैर का इलाज नहीं हो रहा हैं ।