जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : भारत विकास परिषद द्वारा नगर के विद्यालयों मे भारत को जानो 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे भगवान परशुराम इंटर कॉलेज नेकपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
गुरूवार को भगवान परशुराम इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद द्वारा संचालित भारत को जानो 2023 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने परीक्षा संपन्न कराई । प्रधानाचार्य ने कहा भारत विकास परिषद द्वारा छात्रों में सामान्य ज्ञान की योग्यता लाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जो की काफी प्रशंसनीय है ।
भारत विकास परिषद के सचिव अजय कुमार सक्सेना, वीरेश कुमार वार्ष्णेय, डीके गुप्ता, सुनील गुप्ता एवं राम अवतार मिश्रा उपस्थित रहे।