दातागंज/बदायूँ-* बदायूँ जिले की दातागंज कोतवाली में बकरीद पर्व एवं कांवड़ यात्रा को लेकर रविवार को पीस कमेटी बैठक कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें सी० ओ० बलदेव सिंह व नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह की मौजूदगी रही ।प्रशासन ने पर्व भाईचारे एवं शातिं पूर्व मनाये जाने की धर्म गुरूओं से अपील की गई । साथ ही कोराना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये। सी० ओ० बल्देव सिंह ने कहा कि बकरीद का पर्व शांति पूर्वक ढंग से घरों में मनाये अराजकता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी , असमाजिक तत्वों पर कडी निगरानी रखी जायेगी , कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरे तरीके से सर्तक है। इसको सकुशल सम्पन्न काराया जायेगा। बैठक में कोतवाल अजीत कुमार सिंह, एस एस आई प्रमोद कुमार , समाजसेवी राकेश वर्मा, अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*