फैजगंज बेहटा (बदायूँ )शुक्रवार 21जनवरी को समय 16.40 बजे विजयपाल पुत्र चिरंजीलाल कश्यप नि0 ग्राम बझेडा थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ ने थाना उपस्थित आकर तहरीरी सूचना दी कि उसके सरसो के खेत ग्राम बझेड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा सुरैश चन्द्र गौतम मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुँचे व मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया व दौराने पंचायतनामा की कार्यवाही वादी अशर्फीलाल दिवाकर पुत्र श्री मुन्शीलाल निवासी ग्रा0 औरछी थाना फैजगंज बेहटा जि0 बदायूँ ने मौके पर आकर मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र मनवीर उम्र 22 वर्ष के रूप में करते हुए अपने पुत्र मनवीर की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के सम्बंध में तहरीर दी जिस पर 21 जनवरी को ही थाना फै0बेहटा पर मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।अपराधी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली बदायूँ के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनायी गयी तथा विवेचना के दौरान वादी के ब्यान और मुखबिर की सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ की एक सुनील कुमार पुत्र भीकम सिंह निवासी ग्राम पथरा थाना चन्दौसी जनपद सम्भल नाम का व्यक्ति घटना से पूर्व औरछी – फैजगंज बेहटा रोड पर खेड़ादास मोड़ से मृतक की मोटर साईकिल पर बैठ कर मृतक डा0 मनवीर के साथ उसके क्लीनिक खेड़ादास पर गया है । अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र भीकम सिंह निवासी ग्राम पथरा थाना चन्दौसी जिला सम्भल उम्र 24 वर्ष को 22जनवरी समय 16.00 बजे औरछी चन्दौसी के बीच से नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व मृतक डॉ0 मनवीर का मोबाईल फोन (OPPO) बरामद करते हुए गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त की निशादेही पर दिनांक 22.01.2022 को ही उसके घर गाँव पथरा थाना चन्दौसी जनपद सम्भल से मृतक की मोटर साईकिल व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े जो अधगीले थे व आला कत्ल मुफलर जिससे अभियुक्त द्वारा डॉ0 मनवीर का गला घोटा गया था, बरामद किया ।

पूछताछ मे अपराधी ने बताया कि उसने अपनी ससुराल चंदपुरा थाना शाहबाद जनपद रामपुर से 20,000 रू0 करीब छ: माह पहले अपने साले की जमानत पर उधार लिये थे जिसकी 2000 रूपये प्रति माह किश्त जाती थी, चार किश्त टूट चुकी थी पाँचवी किश्त का भी समय पूर्ण हो रहा था, उसका साला उसे किश्त देने के लिए प्रतिदिन फोन करता था जिससे उसे शर्मिन्दिगी होती थी इसलिए डॉ0 की मोटर साईकिल व मोबाइल फोन व इस उम्मीद से की डॉ0 की जैब से ज्यादा पैसे मिलेंगे, डॉ0 को लूटने के ईरादे से गाँव बझेड़ा में अपनी रिश्तेदारी में भाभी को दवा दिलाने के बहाने लेकर गया था और वहाँ रास्ते में सरसो के खेत के पास पैशाब करने का बहाना करके मोटर साईकिल रूकवायी और जैसे ही मोटर साईकिल से डॉ0 मनवीर नीचे उतरा वैसे ही पीछे से अभियुक्त सुनील कुमार ने अपने दाहिने हाथ से डॉ0 मनवीर की आगे से गर्दन ग्रिप कर ली और सरसो के खेत में नीचे डालकर दोनो हाथो एंव मुफलर से उसका गला घोट दिया । खेत में मिट्टी गीली होने के कारण अभियुक्त ने अपने सने हुए कपड़े धुल दिये थे ।इस प्रकार घटना का सफल अनावरण 24 घण्टे के अन्दर किया गया व घटना लूट के लिये करना पाया गया व अभियुक्त के कब्जे से मृतक की मोटर साईकिल व मोबाइल फोन बरामद हुआ अत: उक्त मुकदमा में धारा 392/411 भादवि की वृद्धी की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *