45 वर्ष के अधिक उम्र वाले लोगो को कर रही है टीकाकरण हेतु प्रेरित।

बदायूँ : वर्तमान समय मे कोरोना महामारी का प्रकोप ग्राम स्तर तक पहुंच गया है, ऐसी स्थिति में लोग चिंतित एवं असहनीय महसूस कर रहे है, इस दौरान सभी से आग्रह है की घर में रहे स्वस्थ्य रहे, साबधानी बहुत जरूरी है, कोरोना से हमे बचना होगा साथ ही अपने परिवार को भी साबधानी से रखना होगा, अगर किसी प्रकार का लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को अवश्य दिखाए, कोविड-19 के कोई भी लक्षण होने पर अपने आप को आइसोलेट रखे एवं कोरोना की जांच अवश्य कराए। *मास्क का करें प्रयोग, परिवार रहे कोरोना से निरोग* स्वास्थ्य विभाग, फैमिली हेल्थ इंडिया और गोदरेज इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित एम्बेड टीम 100 ग्रामो में लोगो को कोरोना एवं मलेरिया को लेकर जागरूक कर रही है, जिला समनवयक फैमिली हेल्थ इंडिया ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ के निर्देशन में चयनित 100 ग्रामो में मलेरिया और कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक कर रही है इस क्रम में बीसीसीएफ चयनित ग्रामो में लोगो को मास्क का उपयोग करने, 45 साल से ऊपर के लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित करना, सोशल डिस्टनसिंग, हाथ धुलाई आदि के बारे में बता रहे है साथ ही लोगो से अपने घरों में रहने के लिए जागरूक कर रही है, इस क्रम में टीम ने फ्लेक्स आदि के माध्यम से कोरोना और मलेरिया से संबंधित जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बता रही है। आने वाला समय मलेरिया के लिए खतरनाक हो सकता है अतः अभी से ग्राम स्तर से एम्बेड टीम तैयारी में लगी है। ग्रामो में ओइल्फिल्मइंग, ग्रह भ्रमण कर लोगो सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बता रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *