बदायूँ : 115 विधानसभा बदायूँ क्षेत्र के ग्राम रजागंज, गुरुपुरी चंदन, लखनपुर, औरामई, रायपुर बेला, हुसैनपुर, खासपुर, गोटिया व लाही में जनसंपर्क कर सभी मतदाताओं से 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर पुनः भारी मतों के साथ कमल खिलाने की अपील की । इस अवसर पर साथ में सालारपुर ब्लाक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह, राजेश्वर सिंह पटेल, गुलरिया चेयरमैन सुरेश चंद्र सिंह, सुखदेव सिंह राठौर सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *