BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

 

मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान डॉ0 के0आर0 राठौर,चिकित्साधीक्षक अपने स्टाफ सहित उपस्थित थे।बाहर से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग की पंजिका एक अवलोकन किया गया,ज्ञात हुआ नियमित रूप से स्क्रीनिंग की जा रही है।आशाओं द्वारा क्षेत्र में जो स्लाइड बनाई जा रहीं है उनकी टेस्टिंग श्री राजपाल एल0टी0 द्वारा की जा रही थी।श्री विक्रांत सक्सेना, बी0पी0एम0 द्वारा बताया गया कि आशाओं के माध्यम से लगभग 3000 प्रवासियों की फीडिंग कराई जा चुकी है।इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड का कोविड-19 L-1(द्वितीय) फैसेलिटी बनाया गया है किन्तु वर्तमान में वहाँ पर 25 बेड ही तैयार थे।चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए गए कि शीघ्रातिशीघ्र 05 बेड भी तैयार करा लिये जाएँ।प्रसव कक्ष में दो महिलाएं भर्ती थीं किंतु उनके शिशुओं का वजन माता-पिता को नहीं बताया गया।निर्देश दिए गए कि भविष्य में इसका ध्यान रखा जाए। सभी को मलेरिया की रोक-थाम के सम्बंध में निर्देश दिए गए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई एवं शौचालय की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *