वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 04.09.2021 थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1. राजवीर पुत्र चेतराम 2. हरपाल पुत्र बाबूराम 3.चरण सिंह पुत्र नेक्सू 4.मोर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी गण ग्राम ज्यौरा थाना मुजरिया जनपद बदायूं* को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते वक्त पकड़ा गया जिनके कब्जे से 730 रु नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए । जिसके संबंध में थाना मुजरिया जनपद बदायूं पर *मु0अ0सं0 160/21 धारा 13g जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।