बदायूं : मोटरबोट ऑपरेटर एवम गोताखोर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सागरताल स्थित नोका विहार पर सफाई अभियान चलाया गया इस अवसर पर मोटरबोट ऑपरेटर एवम गोताखोर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि जनपद में बहुत सारी ऐतेहासिक धरोहर है जिससे काफी हद तक जिले में पर्यटकों का जनपद में आना जाना हो रहा है इसी क्रम में मोटरबोट ऑपरेटर एवम गोताखोर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्त्ताओं ने मिलकर सागरताल की दरगाह स्थित नोका विहार को साफ कर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आगे भी इसी तरह नोका विहार को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ साथ हमारी भी जिम्मेदारी ही कि इन ऐतिहासिक धरोहरों को साफ सफाई की देख रेख हम लोगो को स्वयं भी करनी चाहिए इस अवसर पर बाबू चौधरी, नीरज (नाविक), सरवर हुसैन (गोताखोर), उसरूद्दीन (गोताखोर), गोताखोर एवम नाविक आदि मौजूद रहे