जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : अलापुर पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर को पकड़ा है जिनके कब्जे से चोरी की सात मोटर साईकिल बरामद की है।
शुक्रवार को एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने प्रेसवार्ता कर मोटर साईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश किया।
एसएसपी ने बताया थाना अलापुर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर बाइक चोर रिफाकत उर्फ दद्दू पुत्र जुम्मी निवासी भन्द्रा थाना उसहैत, फारूख पुत्र शब्बीर अन्सारी निवासी इस्लामगंज थाना अलापुर को गुरूवार रात्रि 10.50 पर ग्राम कनऊखेडा मोड के पास उसहैत रोड म्याऊँ अलापुर से गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से चोरी की सात मोटर साईकिल बरामद की गयी है।
पूछताछ करने पर शातिर चोरों ने बताया कि इनका एक संगठित वाहन चोरी का गैंग है जो अक्सर दिल्ली व अन्य जनपदो से वाहन चुराकर लाते है और उसे कुछ दिन के लिये कही छिपा देते है। कुछ समय बीत जाने के बाद उन्ही गाडियो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आस पास के क्षेत्रो में बेच देते है।
एसएसपी ने बताया गैंग काफी शातिर है जनपद में इससे पहले नहीं पकडे गये थे बाहर के राज्यो/जनपदो में इनका तन्त्र फैला था जिसके सम्बन्ध में जाँच की जा रही है। आरोपी फारूख का भाई दिल्ली से एक लूट के मामले में जेल जा चुका है। वही रिफाकत वाहन चोरी के अलावा अन्य क्या कार्य करता है उसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।