दातागंज क्षेत्र की कार्यकारणी का हुआ विस्तार

जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
दातागंज (बदायूँ ) मंगलवार को युवा मंच संगठन की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के निर्देशन में दातागंज क्षेत्र की ज़िला पंचायत रिजोल पर प्रदेशअध्यक्ष नितिन ठाकुर के नेतृत्व में राजनीति में युवाओं की भागीदारी और जनसमस्याओं के निराकरण में सुझाव जैसे प्रमुख मुद्दों पर दातागंज विधानसभा कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संम्पन हुई। जिसमें संगठन के 15 ग्रामों के ग्राम प्रभारियों को प्रमुख पद दिये गये। जिसमे जिला संगठन मंत्री डिम्पल गुप्ता,
जिला उपाध्यक्ष रितेश चौहान,विधानसभा दातागंज प्रभारी विशाल ठाकुर, विधानसभा दातागंज उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता, ठाकुर यशप्रताप सिंह, शिवम सिंह, उदय प्रताप सिंह, आशीष बरेठा, विधानसभा दातागंज सचिव विमल सक्सेना, अंशुल ठाकुर ,विधानसभा दातागंज मीडिया प्रभारी जतन शर्मा, विशाल मिश्रा,विधानसभा दातागंज सहसचिव राहुल ठाकुर ,अनिल शाक्य ,अमन सक्सेना, अभिषेक सतीश शाक्य, विधानसभा दातागंज आंदोलन प्रमुख अंकुर ठाकुर ध्यानपाल, विधानसभा दातागंज कोषाध्यक्ष कुलदीप राठौर, कमल गुप्ता एवं ग्राम प्रभारी रिजोला अमन ठाकुर,
ग्राम प्रभारी भद्रा आशु अंसारी, ग्राम प्रभारी गिल्टिया अंकित,
ग्राम प्रभारी अभियाशा तपन माथुर, ग्राम प्रभारी मिर्जापुर प्रीतम शर्मा, ग्राम प्रभारी बिलहरी मुक़ाबिर अली, ग्राम प्रभारी अभिगाँव रविंद्र यादव, ग्राम प्रभारी असदरमई प्रदीप चौहान, ग्राम प्रभारी बछौरा अनूप सिंह, ग्राम प्रभारी खेड़ाजलपुर शांतनू शाक्य, ग्राम प्रभारी कमलेंगला सिद्धार्थ सिंह ,ग्राम प्रभारी मौजमपुर देवांश गुप्ता, ग्राम प्रभारी अकबरपुर आदित्य पाल, ग्राम प्रभारी रूपापुर अजनेश यादव, ग्राम प्रभारी बंगसँगला आदित्य कुमार, ग्राम प्रभारी नौगमा नसिंनगर राजेश सिंह , ग्राम बुड़ुआ नगला आलोक यादव,
ग्राम प्रभारी नवलपुर जगतपाल कश्यप, ग्राम प्रभारी मुजरिया नगला राजीव यादव, ग्राम प्रभारी गड़िया हरदोईपट्टी सतेंद्र गुप्ता, ग्राम प्रभारी चगासी विमल सिंह को बनाया गया। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पुष्पमाला पहनकर और मनोनयन पत्र देकर युवा मंच संगठन में ध्रुव देव गुप्ता ,नितिन ठाकुर, अमन गुप्ता एवं जीतू यादव के द्वारा मनोनीत किया गया। इस अवसर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने संयुक्त रूप से संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों को अपने नियमानुसार हक की बात के लिये जागरूक किया जिसमें मानवाधिकार हम सभी संगठन में जुड़ने के बाद युवाओं की राजनीति में भागीदारी रहते हुये देश को सुदृढ़, सम्रद्ध, स्वावलंबी बनाते हुये शोषणमुक्त एवं समतायुक्त समाज की स्थापना हो सके और सकारात्मक पंथ-निरपेक्षता अर्थात सर्वधर्मसमभाव से समाजकार्य में राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय एकात्मता, लोकतंत्र, सामाजिक-आर्थिक विषयो पर गाँधीवादी दृष्टिकोण एवं पर्यावरण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं महिला शशक्तिकरण, शिक्षा का अधिकार इत्यादि विषयों पर जोर दिया गया ।इस मौके पर संगठन के जीतू यादव, अमन गुप्ता, अर्जुन शर्मा, सिद्धार्थ शाक्य आदि दर्जनों युवा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *