बदायूँ  :  ब्लॉक जगत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला में बुधवार को  यूनिसेफ की सहयोगी संस्था एक्शन ऐड के तहत संचालित नई पहल परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह एवं सह-समन्वयक कमलेश कुमारी द्वारा विद्यालय के छात्रों के पठन-पाठन कौशल एवं खेल के प्रति रुचि संवर्धन करने हेतु 44 पुस्तको का सेट एवं खेल सामग्री की किट भेंट की गई। इस सम्बंध में ई0प्र0अ0 सुभाष चन्द्र ने बताया की संस्था द्वारा समय समय पर छात्रों के शिक्षण-अधिगम का परीक्षण एवं अधिगम को बेहतर करने हेरु आवश्यक सुझाव दिए जाते रहे है जिन पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ध्यान देकर छात्रों के हित में सुलभ नवाचारो द्वारा अधिगम स्तर को निरंतर बढाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय को आदर्श रूप देने के लिए विद्यालय परिवार सतत प्रयासरत है। समन्वयक महेंद्र सिंह ने शिक्षकों द्वारा छात्र हित में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए शैक्षिक एवं खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से छात्रों के बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वासुदेव, ऋचा वर्मा, आयुष भारद्वाज, अमिता सिंह, राजकुमारी, एस0एम0सी सदस्य संगीता, राजबेटी, सोमवती आदि उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *