बदायूँ : हिन्दू युवा वाहिनी बदायूं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को अपने शिविर कार्यालय सहस्त्र धाम श्री गौरीशंकर देवालय पर योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखा व योगी आदित्यनाथ जी को पुनः मुख्यमंत्री बनने पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी आदेश शर्मा ने कहां के योगी जी के पुनः मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सिद्ध हो गया है कि प्रदेश की जनता महाराज जी का काम को पसंद कर रही है और यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ के सही निर्णय के बाद आज प्रदेश भ्रष्टाचार,माफियाओं से मुक्त हो गया है।
नगर अध्यक्ष निष्कर्ष प्रताप सिंह ने कहा कि जब भी किसी कीर्तिमान की बात आती है तो माननीय योगी आदित्यनाथ का नाम जरूर आएगा क्योंकि अब तक के इतिहास में जो उत्तर प्रदेश में कभी नहीं हुआ वह महाराज योगी आदित्यनाथ ने कर के दिखाया। इस मौके पर जिला प्रभारी आदेश शर्मा, जिला संयोजक नितिन सक्सेना, जिला महामंत्री मुनेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष निष्कर्ष प्रताप सिंह, नगर संयोजक कर्तव्य वैश्य, नगर महामंत्री रचित साहू, नगर उपाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, नगर मंत्री मयंक पाठक, अरविंद शर्मा व नितिन आदि उपस्थित रहे ।