बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । लापता बच्ची का तीसरे दिन गुरुवार सुबह मैंथा फैक्ट्री के टैंक के समीप पांच फीट गहरे गड्ढे में शव मिलने से सनसनी मच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों किसी तरह के आरोप नहीं लगाये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिचोली की है। एक फरवरी को गांव निवासी दुर्वेश की तीन वार्षिय बेटी पूजा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। परिजनों ने बालिका को तलाश करने की काफी कोशिश की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका था। दो फरवरी को परिजनों ने बालिका की गुमशुदगी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस बच्ची की खोजबीन में लगी हुई थी। इसी बीच गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही मेंथा फैक्ट्री के टैंक के समीप एक गहरे गड्ढे में बच्ची का शव देखा। बालिका के शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे कोतवाल ऋषि पाल सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेकर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हालांकि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाल का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बालिका के मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।