बदायूँ :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 7 जुलाई 2021 को बिल्सी बदायूं पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उघैती रोड से लूट की योजना बनाते हुए अभियुक्त शुभम पुत्र लोकेश तथा सौरव पुत्र भानु प्रकाश निवासी गण ग्राम ईख खेड़ा थाना उघैती जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया अभियुक्त गण के पास से नाजायज तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा अभियुक्त गण के पास से दिनांक 11 जून 2021 को कस्बा बिल्सी में अश्वनी माहेश्वरी निवासी बिल्सी से लूटी गई चेन की बिक्री के 12000 सो रुपया बरामद हुए तथा अभियुक्त गण ने लूटी हुई चैन को अपने दोस्त को नोएडा में बेचना बताया जिस के संबंध में विवेचना प्रचलित है तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई अभियुक्त गणों द्वारा इस घटना से पूर्व भी गुन्नौर रजपुरा चंदौसी बिलारी में लूट चोरी की घटनाएं की है इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 269 2021 धारा 392 411 आईपीसी बनाम शुभम तथा सौरभ तथा मुकदमा अपराध संख्या 295 2021 धारा 398 401 भादवि बनाम शुभम तथा सौरव मु0अ0सं0 296 2021 धारा 3/25 A Act बनाम सुभम पंजीकृत कर उपरोक्त आरोपियों के विरिद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी ।