वजीरगंज ( बदायूँ )वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में शिवम वार्ष्णेय अपने भाई विष्णु वार्ष्णेय के साथ बिजली घर के सामने तिरपाल लगाकर रोजाना अनाज की खरीद करता था। सुबह दो बाइको पर 5 बदमाश मौके पर आए। बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से रुपयों का भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर बदमाश ने शिवम के गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर गिरने लगा। पास ही में बैठे विष्णु ने अपने भाई को संभालने की कोशिश की तभी दूसरी बाइक सवार वाले बदमाश ने एक और गोली शिवम को मार दी।
व्यापारी शिवम वार्ष्णेय और उसका भाई अनाज के फड़ पर थे,विष्णु ने बाइक सवार एक बदमाश को पकड़ लिया और उससे एक तमंचा भी छीन लिया लेकिन बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गल्ला व्यापारी को जिला अस्पताल भिजवाया दिया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस जांच में जुट गई है।