उझानी : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकासखंड स्तरीय ग्रामीण पुरुष और महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सत्यदेव शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बनगवां के प्रांगण में हुआ। श्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रामचरण प्रथम, रामबरन द्वितीय, केशव तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में सुजीत प्रथम, प्रमेंद्र द्वितीय, सिद्धांत तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में हरभजन प्रथम, गोपाल द्वितीय, रितिक तृतीय रहे। पंद्रह सौ मीटर में रजत कुमार प्रथम, सुजीत द्वितीय, प्रमेंद्र तृतीय रहे। जबकि महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शिवानी पाल प्रथम, छाया द्वितीय, स्वीटी तृतीय रहीं। 400 मीटर में अंशु प्रथम, प्रीति द्वितीय, संगीता तृतीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में निशा प्रथम, आरती द्वितीय, मोहिनी तृतीय रहीं। 1500 मीटर में दिव्या प्रथम, शिवानी द्वितीय, मधु तृतीय रहीं। लंबीकूद में रामशरण प्रथम, रामबरन द्वितीय, सोमेंद्र तृतीय रहे। गोला फेंक में अर्जुन प्रथम, जितेंद्र द्वितीय, सुधीर तृतीय रहे। कबड्डी में रनऊ प्रथम, वनगवां द्वितीय स्थान पर रहा। बालीवाल में वनगवां प्रथम, वुर्रा फरीदपुर द्वितीय रहा। बालिकाओं की लंबी कूद में स्वीटी प्रथम, प्रीति द्वितीय, छाया तृतीय रहीं। गोला फेंक में अंशु प्रथम, सुनीता द्वितीय, राजकुमारी तृतीय रहीं। कबड्डी में वनगवां प्रथम, रनऊ द्वितीय स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना चौहान, प्रबंधक सत्येंद्र सिंह चौहान, प्रभारी खंड विकास अधिकारी स्वदेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा कंचन वीर सिंह, अंशिका, सुमित कुमार गौतम, क्रांति प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।