संवाददाता- अभिषेक वर्मा दिन

दातागंज (बदायूँ)  : शनिवार को उत्तर प्रदेश की बदायूँ जिलाधिकारी दीपा रंजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ०ओ.पी. सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान ने दातागंज क्षेत्र अंतर्गत उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि , पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा दातागंज के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए जागरूक किया। वही ग्राम बिरयाडाड़ी एवं रायपुर धीरपुर में मतदाता नागरिकों को वोटिंग व वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ०ओ.पी सिंह ने कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है प्रशासन आपके साथ है अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई धमकी देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें उसके साथ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी अगर मताधिकार प्रयोग करने के बाद भी कोई व्यक्ति किसी भी मतदाता को धमकाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आप लोग किसी सरकारी कर्मचारी से ही वोटर कार्ड एवं आधार कार्ड प्राप्त करें अगर कोई सरकारी कर्मचारी के अलावा अन्य व्यक्ति आप लोगों को कोई प्रलोभन दे कि आपको फ्री अनाज मिलेगा य किसी भी तरह की योजनाओं का लाभ मिलेगा ऐसी किसी भी तरह की भ्रामक बातों में ना आए केवल बीएलओ से ही वोटर कार्ड प्राप्त करें एवं अधिकृत बैंकों से ही आधार कार्ड बनवाएं। वही नगर दातागंज में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर से संदिग्ध वाहनों तथा आने जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने को कहा आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराने को कहा प्रत्येक दिन क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराएं इसी के साथ ही कोतवाली दातागंज परिसर में जिलाधिकारी दीपा रंजन एसएसपी डॉ० ओ.पी सिंह एएसपी नगर प्रवीण सिंह चौहान की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज प्रेम कुमार सिंह थापा ने दातागंज क्षेत्र के चौकीदारों को कड़ी ठंड देखते हुए रजाई बाटी इस दौरान मौजूद जिले के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी रामशिरोमणि एवं क्षेत्र अधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा के कार्य की सराहना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *