बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.08.21 को *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा वारण्टी अभियुक्त अमर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम धनपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं संबंधित वाद सं0 5305/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि को गिरफ्तार किया गया । *थाना उझानी पुलिस* द्वारा वारण्टी अभियुक्त बृहमप्रकाश उर्फ लल्ला पुत्र बलवन्तयादव निवासी ग्राम पतौरा थाना उझानी जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 1085/2020 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा कुल 06 व्यक्तियों 1. हप्पू उर्फ झाझनलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम ब्यौर थाना बिनावर जनपद बदायूं, 2. जसवीर पुत्र रामसहाय, 3. शिशुपाल पुत्र श्यामपाल, 4. मुनीश पुत्र घनश्याम, 5. जितेंद्र पुत्र कुंवरपाल तथा 6. वीरपाल पुत्र तोताराम नि0गण ग्राम रूखडा खौला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, *थाना मुजरिया पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. ऋषिपाल पुत्र हरी सिहं, 2. चरन सिंह पुत्र ऋषिपाल, 3. धर्मवीर तथा 4. नरेश पुत्रगण मोर सिंह नि0गण ग्राम व थाना मुजरिया जनपद बदायूं, *थाना उसावां पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. शिव प्रताप पुत्र मुन्ने सिंह, 2. शैलू पुत्र श्रीनिवास, 3. नेम सिंह पुत्र गेंदन लाल तथा 4. उमेश चन्द्र पुत्र प्रहलाद नि0गण ग्राम मरौरी थाना उसावां जनपद बदायूं, *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा धर्मपाल पुत्र डालचंद निवासी मोहल्ला धोबिया ताल कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं, *थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा बृजेश पुत्र महावीर निवासी ग्राम कैमी थाना हजरतपुर जनपद बदायूं तथा *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा प्रेम बाबू पुत्र देव सिंह निवासी लभारी थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।
सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
जनपद बदायूं ।